आरा, जुलाई 16 -- -राजभवन के निर्देश पर लॉटरी प्रक्रिया के तहत कॉलेजों का किया गया आवंटन, पूरी प्रक्रिया की हुई वीडियोग्राफी आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने बुधवार को लॉटरी के माध्यम से बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की अनुशंसा पर नियुक्त आठ प्राचार्यों को कॉलेज आवंटित कर दिया। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के नूतन परिसर स्थित प्रशासनिक भवन के कुलपति सचिवालय कक्ष में लॉटरी प्रक्रिया अपनाई गई। मौके पर कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी, चांसलर नॉमिनी पटना विश्वविद्यालय की बॉटनी विभाग की प्रोफेसर नमिता कुमारी, कुलसचिव डॉ राम कृष्ण ठाकुर मौजूद थे। इन सभी की उपस्थिति में सभी नवनियुक्त प्राचार्यों को लॉटरी से कॉलेज आवंटित किया गया। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी हुई। मौके पर सभी चयनित प्राचार्य भी मौजूद रहे। इन प्रा...