आरा, जुलाई 12 -- -डीएम ने अधिकारियों के साथ कैंपस का लिया जायजा आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के जीरो माइल स्थित न्यू कैंपस की जमीन पर मेडिकल कॉलेज के हो रहे निर्माण के मद्देनजर विवि की जमीन पर नाला और सड़क निर्माण को लेकर बाउंड्री तोड़ जाने की शिकायत पर डीएम ने संज्ञान लिया है। शनिवार को डीएम तनय सुल्तानिया ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परिसर का जायजा लिया। इस दौरान कुलसचिव डॉ राम कृष्ण ठाकुर, डीन प्रो अवध बिहारी सिंह,प्रॉक्टर प्रो लाल बाबू सिंह, विश्वविद्यालय अभियंता मौजूद रहे। डीएम के साथ डीडीसी व सदर एसडीओ मौजूद रहे। डीएम ने विश्वविद्यालय अभियंता से जमीन और नक्शा की जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि दो दिनों के भीतर बैठक कर मामले का समाधान निकाला जाएगा। मालूम हो कि शुक्रवार को बाउंड्री तोड़े जाने के बाद बवाल मच गया ...