आरा, जून 28 -- आरा। निज प्रतिनिधि बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ का 28वां महाधिवेशन पटना के अरविंद महिला महाविद्यालय में हुआ। इसमें वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र की इकाई का गठन भी किया गया। इसमें महाराजा कॉलेज के अनिल राय संरक्षक बनाये गये, जबकि प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष रोहतास महिला कॉलेज सासाराम के शशिरंजन, उपाध्यक्ष महाराजा कॉलेज आरा के अनिल कुमार सिंह, एमवी कॉलेज बक्सर के चिन्मय प्रकाश झा, महामंत्री ग्राम भारती कॉलेज रामगढ़ कैमूर के धनंजय कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री श्री शंकर कॉलेज सासाराम के शेखर और एचडी जैन कॉलेज के राज कमल, कोषाध्यक्ष शेरशाह कॉलेज सासाराम के सुलोचना कुमार निर्वाचित हुए। कार्यकारिणी सदस्यों में महाराजा कॉलेज के राकेश कुमार, एसबी कॉलेज के प्रेम कुमार, पीजी भौतिकी विभाग के मयंक भूषण, एसए...