आरा, फरवरी 22 -- -अंतिम बार वर्ष 2009 में ही हुआ था चुनाव -तीन साल पर चुनाव कराने का है प्रावधान आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में एकेडमिक काउंसिल का चुनाव वर्षों से लंबित है। चुनाव नहीं हो पाने से नये सदस्यों को बैठक में शामिल होने का मौका नहीं मिल पा रहा है। वहीं मनोनीत सदस्य जिनका कार्यकाल पूरा हो चुका है, उनकी जगह भी मनोनयन की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा रही है। मालूम हो कि वर्ष 2021 में एक्ट के अनुसार एकेडमिक काउंसिल के लिए सदस्यों का मनोनयन तो हुआ, लेकिन छह पदों पर चुनाव की प्रक्रिया नहीं अपनाई जा सकी है। इस मसले पर कई बार सीनेट व सिंडिकेट में आवाज भी उठ चुकी है। बावजूद चुनाव नहीं हो पाया है। अब तक चुनाव को ले कोई सुगबुगाहट नहीं दिख रही। मालूम हो कि बिहार राज्य विवि अधिनियम के तहत एकेडमिक काउंसिल का चुनाव तीन साल के...