आरा, दिसम्बर 2 -- -लाखों का है कॉलेजों पर बकाया -खेल मद की राशि जमा करने को जारी हुआ पत्र आरा। निज प्रतिनिधि खेल मद में विद्यार्थियों से राशि वसूलने के बाद विश्वविद्यालय फंड में जमा नहीं करने वाले कॉलेजों को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने नोटिस जारी किया है। विवि के कुलसचिव प्रो रामकृष्ण ठाकुर ने सभी पीजी विभागाध्यक्ष और अंगीभूत एवं संबद्ध डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र जारी कर स्पोर्ट्स फंड और एकलव्य फंड की राशि भेजने को कहा है। कुलसचिव ने सत्र 2024-25 में नामांकित सभी छात्र एवं छात्राओं की संख्या (कक्षा एवं प्रति सेमेस्टर) के साथ स्पोर्ट्स और एकलव्य फंड की राशि पांच दिसंबर तक अनिवार्य रूप से जमा करने को कहा है। बता दें कि राशि जमा करने के लिए दो बार विवि छात्र कल्याण कार्यालय से पत्र जारी हुआ है, बावजूद अब तक कई कॉलेज राशि जमा न...