आरा, जून 28 -- -पहली मेरिट से 30 से नौ जुलाई तक होगा नामांकन -पहली सूची में 72 हजार विद्यार्थियों का नाम शामिल आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक सेमेस्टर वन सत्र 2025-29 में दाखिले को ले पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। सोमवार से एडमिशन की प्रक्रिया महाविद्यालयों में शुरू हो जाएगी। नामांकन सेल के नोडल अधिकारी प्रो डीके सिंह ने बताया कि मेरिट लिस्ट रविवार को पोर्टल पर प्रदर्शित होगा। इसके बाद से विद्यार्थी ऑफरलेटर डाउनलोड कर सकते हैं। पहली मेरिट में करीब 72 हजार विद्यार्थियों का नाम जारी किया गया है। मेरिट विद्यार्थियों द्वारा वरीयता में चयनित कॉलेज और इंटर में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार की गई है। मालूम हो कि इस बार सात कॉलेजों की वरीयता विद्यार्थियों से मांगी गयी थी। वरीयता और विद्यार्थियों की ओर चयन किये गये...