आरा, नवम्बर 20 -- -स्नातक सेमेस्टर वन की परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि जारी -दो दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भरेंगे विद्यार्थी आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक कोर्स में लागू सीबीसीएस सिस्टम के तहत कुछ पेपर की परीक्षा ओएमआर पर ली जा रही है। सेमेस्टर थर्ड में दो पेपर ओएमआर पर लिए जाने की घोषणा के साथ स्नातक सेमेस्टर वन सत्र 2025-29 में तीन पेपर की परीक्षा ओएमआर पर ली जाएगी। बता दें कि स्नातक सेमेस्टर वन के विद्यार्थियों का पंजीयन नंबर जारी होने के बाद विवि ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। स्नातक सेमेस्टर वन में नामांकित विद्यार्थियों आगामी दो दिसंबर तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरेंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो अनवर इमाम ने बताया कि सेमेस्टर वन में अब तीन पेपर की परीक्षा ऑब्जेक्टिव प्रश्न आधार...