आरा, अक्टूबर 30 -- -परीक्षा नियंत्रक अधिसूचना जारी की, सभी अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों को पत्र भेजा आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक कोर्स में लागू सीबीसीएस सिस्टम के तहत अब दो पेपर की परीक्षा ऑब्जेक्टिव प्रश्न आधारित होगी। इसकी परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। स्नातक में छह पेपर में दो पेपर एसईसी (स्किल इन्हासमेंट कोर्स) व ( एबिलिटी एन्हांसमेंट कोर्स) एईसी पेपर शामिल है। इसे लेकर कुलपति के आदेश पर परीक्षा नियंत्रक प्रो अनवर इमाम ने अधिसूचना जारी की है। साथ ही सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों को पत्र भेजा है। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि यह व्यवस्था स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर थर्ड में लागू होगी। बताया कि सीबीसीएस के तहत जारी परीक्षा पैटर्न में भी ओएमआर पर परीक्षा का प्रावधान है। बताया कि इस दोनों पेपर में 70 अंक क...