आरा, नवम्बर 12 -- -20 नवंबर से शुरू होनी है परीक्षा, सेमेस्टर थर्ड में दो पेपर की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी आरा। निज प्रतिनिधि बिहार विधानसभा के दोनों चरणों का चुनाव संपन्न होने के बाद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले कॉलेज पूर्ण रूप से संचालित होने लगे हैं। चुनाव कारण से अधिगृहीत कॉलेजों में पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से चलने लगा है। विद्यार्थियों की भीड़ भी बढ़ गई है। सबसे अधिक भीड़ आंतरिक परीक्षा को लेकर हो रही है। कॉलेजों के वैसे विभाग जो दीपावली और छठ पूजा की छुट्टी के पूर्व आंतरिक परीक्षा नहीं ले पाए थे, उनके द्वारा परीक्षाएं ली जा रही हैं। बता दें कि स्नातक सेमेस्टर थर्ड की सैद्धांतिक परीक्षा 20 नवंबर से शुरू होने वाली है। वहीं 28 नवंबर से सेमेस्टर पांच की सैद्धांतिक परीक्षा होगी। सैद्धांतिक परीक्षा के पूर्व आंतरिक प...