आरा, नवम्बर 19 -- -20 से 26 नवंबर तक ली जाएगी परीक्षा -चारों जिलों में बनाये गये हैं 68 केंद्र आरा। निज प्रतिनिधि बिहार विधानसभा के दोनों चरणों का चुनाव संपन्न होने और मतगणना का रिजल्ट घोषित होते ही अब वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में परीक्षाओं का दौर शुरू होगा। गुरुवार से विवि की ओर से आयोजित स्नातक सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी केंद्रों पर परीक्षा से जुड़ी आवश्यक सामग्री भेज दी गई है। बुधवार को केंद्रों पर सीट प्लान को अंतिम रूप दिया गया। बता दें कि परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। स्नातक सेमेस्टर थर्ड सत्र 2024-28 की सैद्धांतिक परीक्षा 20 नवंबर से शुरू ली जाएगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो अनवर इमाम ने बताया कि 20 से 26 नवंबर तक सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा होगी। यह परीक्षा दो पालियों में हो...