आरा, अप्रैल 24 -- -दस मई तक दो पालियों में ली जायेगी सेमेस्टर टू की परीक्षा -गर्मी छुट्टी से पहले ली जा रही परीक्षा, 82 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल -विश्वविद्यालय ने जारी किया परीक्षा का प्रोग्राम आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक सेमेस्टर टू सत्र 2024-28 की परीक्षा अगले माह मई में ली जायेगी। विवि ने परीक्षा के आयोजन को लेकर गुरुवार को प्रोग्राम जारी कर दिया। सत्र को नियमित रखने के लिए गर्मी छुट्टी के पहले परीक्षा ली जा रही है। मालूम हो कि चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के तहत सेमेस्टर टू की परीक्षा दो से दस मई तक ली जायेगी। बता दें कि परीक्षा में करीब 82 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण इस बार केंद्र भी अधिक बनाये जायेंगे। मालूम हो कि सेमेस्टर टू का परीक्षा फॉर्म भरा गया है। ...