आरा, मई 12 -- -भोजपुर जिले के 21 केंद्रों पर ली जायेगी सेमेस्टर चार की परीक्षा -13 से 19 मई तक दो पालियों में होगी सेमेस्टर चार की परीक्षा आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने स्नातक सेमेस्टर चार के सत्र 2023-27 की परीक्षा को लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक सामग्री भेज दी गयी है। विवि अंतर्गत आने वाले चारों जिलों को मिलाकर 60 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। मालूम हो कि चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के तहत सेमेस्टर चार की परीक्षा 13 से 19 मई तक ली जायेगी। बता दें कि परीक्षा में करीब 78 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। सेमेस्टर चार की परीक्षा में बारकोडेड उत्तरपुस्तिका परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवारुल हक अंसारी ने बताया कि एडमिट कार्ड ऑनलाइन जार...