आरा, अगस्त 29 -- -एक दर्जन से अधिक कॉलेजों में सौ से दो सौ तक हुआ एडमिशन -कला और विज्ञान के कई विषयों में भी संबद्ध कॉलेजों में बड़ी संख्या में सीटें रिक्त आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक सेमेस्टर वन सत्र 2025-29 में एडमिशन की प्रक्रिया आज शनिवार को बंद कर दी जायेगी। स्नातक में इस वर्ष बड़ी संख्या में सीटें रिक्त रह गईं। ऑन द स्पॉट टू के बाद भी एडमिशन का आंकड़ा 90 हजार से पार नहीं कर सका। करीब 50 हजार सीटें रिक्त रह गईं। खास बात यह है कि एक तरफ जहां अंगीभूत कॉलेजों की सभी सीटें भर गई हैं, वहीं संबद्ध डिग्री कॉलेजों में सीटें खाली रह गई हैं। कुछ संबद्ध डिग्री कॉलेज ऐसे हैं, जहां सौ से दो सौ तक ही विद्यार्थियों का एडमिशन हुआ। इसमें वैसे कॉलेज शामिल हैं, जिन्हें इस सत्र में विलंब से एडमिशन की अनुमति मिली। इतिहास, भ...