आरा, सितम्बर 1 -- -चार सितंबर तक होगा ओपन एडमिशन -50 हजार से अधिक सीटें रह गईं खाली -एक दर्जन से अधिक कॉलेजों में सौ से दो सौ तक हुआ एडमिशन आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक सेमेस्टर वन सत्र 2025-29 में अब तक एडमिशन से वंचित विद्यार्थियों को आखिरी मौका दिया गया है। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए कॉलेजों को अधिकृत कर दिया है। स्नातक सेमेस्टर वन सत्र (2025-29) में नामांकन को ओपन कर दिया गया है। जो छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन किए हैं और अब तक उनका नामांकन नहीं हो पाया है, वे जिस कॉलेज में जिस विषय से सीट खाली है, वहां ओपन एडमिशन के तहत चार सितंबर की शाम दो बजे तक सीधे नामांकन ले सकते हैं। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर कॉलेज और विषयों में रिक्त सीटों की जानकारी अपलोड कर दी गई...