आरा, अगस्त 25 -- आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक सेमेस्टर वन सत्र 2025-29 में रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए आज और कल ऑन द स्पॉट टू अपनाया जाएगा। नामांकन सेल नोडल अधिकारी प्रो डीके सिंह ने बताया कि कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय में नामांकन से वंचित विद्यार्थी ऑन द स्पॉट टू में शामिल होकर एडमिशन करा सकते हैं। बताया कि 26 और 27 अगस्त तक विद्यार्थी सीट रहने पर नामांकन बुक कर सकते हैं। मंगलवार की सुबह दस बजे पोर्टल खोला जाएगा। सीट बुक करने विद्यार्थी संबंधित कॉलेज में शुल्क जमा कर कागजात का सत्यापन कराएंगे। 29 अगस्त की शाम पांच बजे तक नामांकन अपडेट होगा। मालूम हो कि स्नातक में 84 हजार विद्यार्थियों ने एडमिशन करा लिया है। अब रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए पुनः स्पॉट प्रक्रिया अपनाई गई है। दरअसल, कुछ अंगीभूत कॉलेजों में क...