आरा, अप्रैल 24 -- आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में ठंडे बस्ते में पड़े सीनेट चुनाव को लेकर कवायद तेज कर दी गई है। चुनाव को लेकर बने नोडल पदाधिकारी पीजी अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 30 जून तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। बताया कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में सीनेट सदस्यों के चुनाव की संभावित तिथि के रूप में जून माह निर्धारित किया गया है। जल्द ही चुनाव का शेड्यूल घोषित होगा। बता दें कि विवि की उच्च सदन कहे जाने वाली सीनेट के लिए 13 सीनेटर का निर्वाचन होना है। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में निर्वाचित सीनेट, सिंडिकेट और वित्त समिति के सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने पर उनके निर्वाचन को पिछले वर्ष मई माह में ही तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया था। मालूम हो कि विवि में ...