आरा, फरवरी 21 -- -नियुक्ति अभ्यर्थियों के अनुभव सहित अन्य प्रमाण पत्र की होगी जांच -शिक्षा विभाग के पत्र के आलोक में वीकेएसयू ने कमेटी का किया गठन आरा। निज प्रतिनीधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में बिहार राज्य विवि सेवा आयोग की ओर से नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसरों के अनुभव, दिव्यांगता प्रमाण पत्र और अन्य संबंधित अभिलेखों की जांच होगी। विवि ने इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी जल्द ही अब तक विभिन्न विषयों में नियुक्त सभी सहायक प्राध्यापकों के प्रमाण पत्रों की जांच कर अपनी रिपोर्ट विवि को सौपेंगी। वीर कुंवर सिंह विवि में जो कमेटी गठित हुई है, उसमें विवि के एक अधिकारी और दो पीजी हेड को रखा गया है। बता दें कि बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग की ओर से ली जा रही असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया में अब तक विभिन्न विषयों में...