आरा, दिसम्बर 1 -- -पोर्टल पर अब तक 31 कॉलेजों ने किया है आवेदन -नव संबंधन और स्थायी संबंधन के लिए कॉलेजों को संबंधन पोर्टल पर करना है आवेदन आरा, निज प्रतिनिधि। शैक्षणिक सत्र 2026-30 में संबंधन के लिए कॉलेजों की ओर से शिक्षा विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले चारों जिलों से भी डिग्री कॉलेज के संबंधन के लिए आवेदन किये जा रहे हैं। अब तक 31 कॉलेजों ने ऑनलाइन आवेदन शिक्षा विभाग के पोर्टल पर किया है। इधर, शिक्षा विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन और पंजीयन करने में कई कॉलेजों की ओर से त्रुटि की जा रही है। आवेदन के बाद विवि को भी एक प्रति प्राप्त हो रही है। समीक्षा के दौरान एक दर्जन से अधिक कॉलेजों के आवेदन में त्रुटियां सामने आई हैं। बताया जाता है कि अधिकतर कॉलेजों ने शिक्षा विभाग के पोर्ट...