आरा, जून 18 -- नामांकन से संबंधित पत्र जारी आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में संचालित स्नातक स्तरीय वोकेशनल कोर्स में इस सत्र में ऑफलाइन ही एडमिशन होगा। कॉलेज ही अपने स्तर से एडमिशन लेकर विवि को सूचित करेंगे। वोकेशनल कोर्स में प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन का मामला फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी नामांकन सेल के नोडल ऑफिसर प्रो डीके सिंह ने दी। बताया कि सत्र 2025-28 में बीबीए, बीसीए, बायोटेक, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस,आई एफ एफ में नामांकन राजभवन के ऑर्डिनेंस और रेगुलेशन के आधार पर होगा। इधर, जिन कॉलेजों में स्नातक स्तर पर वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू होती है उनके द्वारा 2025-28 में एडमिशन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। मुख्यालय के कई कॉलेजों ने बीसीए, बीबीए में नामांकन के लिए आवेद...