आरा, जून 4 -- -केंद्रीयकृत परीक्षा का प्रस्ताव इस वर्ष भी स्थगित, नामांकन से संबंधित पत्र जारी आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में संचालित स्नातक स्तरीय वोकेशनल कोर्स में इस सत्र में ऑफलाइन ही नामांकन होगा। कॉलेज ही अपने स्तर से नामांकन लेकर विवि को सूचित करेंगे। वोकेशनल कोर्स में प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन का मामला फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। चालू सत्र में एडमिशन प्रक्रिया में विलंब होते देख और परीक्षा विभाग पर बढ़ते दवाब को लेकर विवि की ओर से यह कदम उठाया गया है। यह जानकारी नामांकन सेल के नोडल ऑफिसर प्रो डीके सिंह ने दी। मालूम हो कि विवि ने पिछले वर्ष टेस्ट के आधार पर विद्यार्थियों को दाखिला लेने का निर्णय लिया था, लेकिन इस साल भी केंद्रीयकृत टेस्ट नहीं होगा। इधर, जिन कॉलेजों में स्न...