आरा, अक्टूबर 6 -- -कॉलेजों में स्नातक सेमेस्टर वन के पंजीयन, यूजी सेमेस्टर थर्ड और फाइव की आंतरिक परीक्षा सहित अन्य कार्यों को ले विद्यार्थी पहुंचे आरा। निज प्रतिनिधि दशहरा पर्व को लेकर पिछले 28 सितंबर से बंद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय और इसके अंतर्गत आने वाले अंगीभूत और संबद्ध कॉलेज सोमवार को खुले। पहले दिन कॉलेजों में काफी चहल-पहल रही। यूजी और पीजी की आंतरिक परीक्षा की जानकारी लेने सहित कक्षा संचालन को लेकर विद्यार्थी पहुंचे थे। विवि और कॉलेज खुलने के बाद विद्यार्थियों की भीड़ से कॉलेज गुलजार था। कॉलेजों में स्नातक सेमेस्टर वन के पंजीयन, यूजी सेमेस्टर थर्ड और फाइव की आंतरिक परीक्षा सहित अन्य कार्यों को ले विद्यार्थी पहुंचे थे। वहीं पीजी सेमेस्टर वन के स्पॉट एडमिशन में सीट बुक कराने वाले विद्यार्थियों ने कागजात का सत्यापन पीजी विभाग और ...