आरा, फरवरी 17 -- आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद (सीसीडीसी) की कमान पीजी भूगोल विभाग के प्रोफेसर नरेंद्र प्रताप पालित को सौंपी गई है। सीसीडीसी प्रो पीके सिन्हा के एमवी कॉलेज बक्सर का प्राचार्य बनने के बाद प्रो पालित को अगले आदेश तक के लिए सीसीडीसी बनाया गया है। उन्होंने सीसीडीसी बनाए जाने पर कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी के प्रति आभार प्रकट किया है। सोमवार को उन्होंने योगदान भी किया। प्रो सिन्हा ने उन्हें प्रभार सौंपा। प्रो पालित ने बताया कि हमारी प्राथमिकता नैक को ले अधिक है। यूनिवर्सिटी को नैक से मूल्यांकन कराना और अन्य कॉलेज जो अब तक नैक से वंचित हैं, उन्हे भी नैक से जोड़वाने का प्रयास होगा। बताया कि राजभवन इसे लेकर काफी सख्त है। वैसे कॉलेज जो अब तक नैक से नहीं जुड़ सके हैं, उन्...