आरा, जून 25 -- -आरा में पीजी परीक्षा के लिए बनाये गये पांच केंद्र आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने पीजी सेमेस्टर टू सत्र 2024-26 और सेमेस्टर चार सत्र 2023-25 की परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा नियंत्रक प्रो अनवर इमाम ने बताया कि आगामी 26 जून से पीजी सेमेस्टर टू और चार की परीक्षा होगी। पहली पाली में सेमेस्टर टू और दूसरी पाली में सेमेस्टर चार की परीक्षा होगी। बताया कि केंद्रों पर परीक्षा से जुड़ी सामग्री पहुंचा दी गई है। सेमेस्टर टू की परीक्षा छह दिन और सेमेस्टर चार की परीक्षा तीन दिन होगी। परीक्षा को लेकर आरा में एसबी कॉलेज, एचडी जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज, एमएम महिला कॉलेज और अल हफीज कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। वहीं बक्सर में एलबीटी कॉलेज में एमवी कॉलेज, शेरशाह कॉलेज सासाराम में रोहतास के स...