आरा, जुलाई 11 -- -24 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे विद्यार्थी -प्रवेश परीक्षा में सफल विद्यार्थियों का मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा एडमिशन आरा।निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर सत्र 2025-27 में नामांकन को लेकर एडमिशन कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पीजी नामांकन को लेकर आवेदन लेने और परीक्षा पैटर्न पर चर्चा की गई। नामांकन सेल के नोडल अधिकारी प्रो डीके सिंह ने बताया कि पीजी में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही होगा।नामांकन समिति ने इस पर अपनी मुहर लगा दी है। बताया कि पीजी में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 जुलाई से लिया जाएगा। विवि द्वारा 14 जुलाई को एडमिशन पोर्टल खोल दिया जाएगा। विद्यार्थी 24 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करेंगे। बताया कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में इस वर्ष भी पीजी में नामांकन संयुक्त प्रवेश परीक्...