आरा, सितम्बर 15 -- आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में पीजी सेमेस्टर वन सत्र, 2025-27 में एडमिशन लगभग पूरा हो चुका है। दो मेरिट लिस्ट के बाद कुछ कुछ विषयों में न मात्र की सीटें बची हैं। इधर, विवि ने कोटा एडमिशन को लेकर सोमवार को बैठक की। कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में नामांकन समिति की बैठक में कोटा एडमिशन को लेकर मंगलवार से आवेदन लेने का निर्णय हुआ। बताया जाता है कि कोटा के तहत नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी। आगामी 25 सितंबर तक कोटा के तहत प्राप्त आवेदनों का नामांकन होगा। कोटा के तहत ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ही इसका दावा करेंगे। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सभी संकाय और कॉलेजों में एनसीसी, एनएसएस, आर्ट एंड कल्चर, स्पोटर्स, एनआरआई, टीचिंग और नन-टीचिंग वार्ड कोटा के तहत पीजी में द...