आरा, अगस्त 13 -- -दूसरी दफा पीजी में एडमिशन को ले आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा -चारों जिलों में बनाये गये थे केंद्र, 96 प्रतिशत रही उपस्थिति आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2025-27 में दाखिले के लिए बुधवार को प्रवेश परीक्षा ली गई। दूसरी दफा आयोजित प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त रही। विभिन्न केंद्रों पर 23 अभ्यर्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये। एचडी जैन कॉलेज केंद्र से पांच, पयहारी जी महाराज कॉलेज से सात, महाराजा कॉलेज से छह और डीके कार्मेल स्कूल से पांच अभ्यर्थी निष्कासित हुए। परीक्षा में जिला प्रशासन का भी सहयोग मिला। सभी केंद्रों पर पुलिस के जवान प्रतिनियुक्त थे। गहन तलाशी के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश मिला। कुछ केंद्रों पर जैमर भी लगाए गए थे। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की ओर से ऑब्जर्व...