आरा, अगस्त 12 -- -कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर विवि ने केंद्राधीक्षकों को जारी की है गाइड लाइन -दूसरी दफा पीजी में एडमिशन को ले आयोजित की जा रही है प्रवेश परीक्षा -चारों जिलों में बनाये गये हैं केंद्र, 25 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में पीजी में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर लिया जा रहा है। दूसरी दफा आयोजित प्रवेश परीक्षा को ले विवि प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को ले विवि ने सभी केन्द्राधीक्षकों को गाइड लाइन जारी की है। पीजी एडमिशन की पात्रता परीक्षा को कदाचारमुक्त माहौल में संचालित करने को ले मंगलवार को सभी केंद्रों पर सीट प्लानिंग को अंतिम रूप दिया गया। बता दें कि परीक्षा की वीडियोग्राफी भी होगी। परीक्षार्थियों के परीक्षा हॉल में मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनि...