आरा, जुलाई 2 -- -16 या 18 जुलाई को आयोजित होगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा -पीजी की मूल डिग्री के पैटर्न में होगा सुधार, नई डिग्री मिलेगी आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा सत्र 2023 और 2024 की परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को पीएचडी प्रवेश परीक्षा के आयोजन सहित परीक्षा विभाग से जुड़े अन्य एजेंडों को लेकर परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने की। बैठक में जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित करने पर सहमति बनी। परीक्षा की संभावित तिथि 16 या 18 जुलाई जुलाई है। बता दें कि परीक्षा बोर्ड ने 16 जुलाई तिथि निर्धारित की है, लेकिन उक्त तिथि को बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा है। इस कारण तिथि आगे बढ़ाकर 18 जुलाई को परीक्षा होगी...