आरा, फरवरी 18 -- -फिलहाल आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी है 20 फरवरी तक -गणित सहित सभी विषयों में अद्यतन रिक्ति विभागों से मांगी आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा वर्ष 2023 और वर्ष 2024 के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं। फिलहाल आवेदन करने की तिथि 20 फरवरी तक निर्धारित है। बता दें कि अब तक 3525 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो अनवारूल हक अंसारी ने बताया कि परीक्षा समिति की बैठक के निर्णय के आलोक में पीएचडी 2023 और पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अब पीएचडी 2023 के साथ 2024 भी दिखने लगा है। पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वालों को परेशानी नहीं होगी। दोनों वर्ष के लिए विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। बताया कि परीक्षा सम...