आरा, अप्रैल 26 -- -यूजी और पीजी परीक्षा में वीक्षण कार्य करने वालों को मिलेंगे अब प्रति पाली दो सौ रुपये -विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने पारिश्रमिक वृद्धि की अधिसूचना जारी की आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय और उनसे जुड़े महाविद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। विवि प्रशासन ने परीक्षा से जुड़े कार्यों की पारिश्रमिक की दरें बढ़ा दी हैं। लंबे समय बाद विवि ने पारिश्रमिक की दरें बढ़ायी है। विभिन्न कार्यों के लिए दरों में वृद्धि की गई है। मालूम हो कि परीक्षा बोर्ड ने स्नातक व पीजी के उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का पारिश्रमिक बढ़ाने का निर्णय लिया था। इस पर सिंडिकेट और वित्त समिति की भी मुहर लग गयी है। विवि ने वर्षों बाद यूजी, पीजी की परीक्षाओं में वीक्षकों को मिलने वाले पारिश्रमिक में भी वृद्धि क...