आरा, अप्रैल 21 -- आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के नूतन परिसर में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर बांकुडे बाबू कुंवर सिंह की भव्य प्रतिमा का अनावरण 23 अप्रैल को विजयोत्सव के मौके पर कुलपति प्रो (डॉ.) शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी करेंगे। कुलसचिव डॉ रणविजय कुमार ने बताया कि विधि विधान के साथ अनावरण समारोह शुरू होगा और वीर कुंवर सिंह के व्यक्तित्व शौर्य, संघर्ष, युद्ध कौशल, जनमानस में तेगवा बहादुर की वीरता, स्वाधीनता की गाथा कवि सम्मेलन में जयघोष के रूप में गूंजेगी। बताया कि इस बार कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। मालूम हो कि वीर कुंवर सिंह विवि के नूतन परिसर में प्रशासनिक भवन के सामने बाबू कुंवर सिंह की भव्य आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई है। कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी के विजन पर प्रकाश डालते हुए कुलसचिव प्रो...