आरा, फरवरी 6 -- -विवि में फिलहाल तीन लॉ कॉलेज संचालित, दो में ही हो रही पढ़ाई -आरा स्थित महाराजा विधि कॉलेज में अभी नहीं हो रहा एडमिशन -बाहर के विधि कॉलेजों में एडमिशन कराने को मजबूर हैं विद्यार्थी -रोहतास और बक्सर के विधि कॉलेजों में ही हो रहा एडमिशन -भोजपुर में एडमिशन नहीं होने से जिले के विद्यार्थियों को परेशानी आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में लॉ की पढ़ाई के लिए जल्द ही कॉलेजों की संख्या बढ़ेगी। विवि की संबंधन और नवीन पाठ्यक्रम समिति से इस बार तीन कॉलेजों को एनओसी प्रदान किया गया है। इन कॉलेजों के प्रस्ताव पर विवि की जांच कमेटी के भौतिक सत्यापन के बाद अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया है। इनके प्रस्तावों पर एकेडमिक, सिंडिकेट और सीनेट की मंजूरी मिल चुकी है। इसके बाद अब प्रस्ताव राज्य सरकार के शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा। ...