आरा, जनवरी 31 -- मिला अनापत्ति प्रमाण पत्र, एकेडमिक काउंसिल की बैठक में चार दर्जन से अधिक एजेंडों पर हुई चर्चा सात कॉलेजों में बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस पाठ्यक्रम शुरू करने के प्रस्ताव का अनुमोदन आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक से पहले शुक्रवार को हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक खास रही। बैठक में छात्र हित से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये। बैठक में विवि के तीन कॉलेजों में एलएलबी की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया गया। कॉलेजों के अनापत्ति संबंधित प्रमाण पत्र की स्वीकृति एकेडमिक काउंसिल ने प्रदान की। वहीं सात कॉलेजों में बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस की पढ़ाई शुरू करने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन हुआ। विवि के नूतन परिसर के सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने की। बैठक की शुरुआत म...