आरा, जुलाई 21 -- -एकेडमिक काउंसिल में पाठ्यक्रम का प्रस्ताव अनुमोदित -नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम किया गया है तैयार आर, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) मशीन लर्निंग और डेटा साइंस की पढ़ाई शुरू होगी। यह पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत तैयार किया गया है। हालांकि दोनों कोर्स की शुरुआत कम सीटों के निर्धारण के साथ की जायेगी। इसके लिए ड्राफ्ट ऑर्डिनेंस और रेगुलेशन तैयार किया जा रहा है। पिछले दिन एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इस पाठ्यक्रम की पढ़ाई शुरू करने से संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। जल्द ही इस प्रस्ताव को अनुमोदन के लिए राजभवन और शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा। उम्मीद है कि इसकी पढ़ाई इसी सत्र में शुरू हो जाएगी। मालूम हो कि टेक्नोलॉजी की दुनिया में एआई तेजी से फैल रहा है, इसलिए...