आरा, फरवरी 20 -- -वेतन में लेटलतीफी के लिए शिक्षकों ने बनाई मानव शृंखला, दिया धरना -धरना पर बैठे पीजी शिक्षक संघ को अन्य संघों के नेताओं का मिला समर्थन -बोले शिक्षक नेता-वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति आरा। निज प्रतिनीधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के शिक्षकों को पिछले चार माह से वेतन नहीं मिल पा रहा है। पेंशनरों की भी कमोबेश यही स्थिति है। बकाया वेतन भुगतान को लेकर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। गुरुवार को वीर कुंवर सिंह विवि पीजी शिक्षक संघ ने मानव शृंखला बनाकर धरना-प्रदर्शन किया । धरना से पहले परिसर स्थित बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। धरना की अध्यक्षता पीजी शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार ने की और संचालन सचिव डॉ. आमिर महमूद ने किया। विरोध प्रदर्शन में...