आरा, नवम्बर 8 -- आरा, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से युवा संगठनों को भी आपदा तैयारी और प्रतिक्रिया के क्षेत्र में अपनी क्षमता और ज्ञान बढ़ाने के साथ समाज में योगदान देने के लिए अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। इसके लिए युवा आपदा मित्र स्कीम संचालित की गई है। इस योजना के अंतर्गत एनएसएस के स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाना है। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पटना के क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार ने एनएसएस स्वयंसेवकों का जिलावार आपदा प्रबंधन संबंधी आवासीय प्रशिक्षण आयोजित करने का निर्देश दिया है। इसे लेकर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के एनएसएस संचालित कॉलेजों में आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होगा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की कार्यक्रम समन्वयक डॉ साधना रावत ने बताया कि चा...