आरा, नवम्बर 13 -- आरा, निज प्रतिनिधि। विशेष आवासीय शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का एक अभिन्न अंग है। एनएसएस में पंजीकृत होने वाले स्वयंसेवकों के लिए यह विशेष आकर्षण है, लेकिन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में एनएसएस से जुड़े स्वयंसेवकों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। विवि में एनएसएस की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार बैठक तो की जा रही है, लेकिन कॉलेजों में संचालित एनएसएस इकाई उदेश्यों को प्राप्त नहीं कर रही है। यह कहना गलत नहीं होगा कि विवि एनएसएस से मिले आदेशों और निर्देशों का पालन कॉलेज इकाई नहीं कर रहे हैं। दरअसल एनएसएस के माध्यम से हर वर्ष सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर लगाने का नियम है। यह शिविर कॉलेज एनएसएस इकाई द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया जाता है। शिविर के माध्यम से कई समाजिक मुद्दों पर एनएसएस से जुड़े स्वयंसेवक ज...