आरा, नवम्बर 15 -- -सिलेबस में और मजबूत किये गये हैं तकनीकी और सूक्ष्म पहलू -वीकेएसयू में हुई बोर्ड ऑफ स्टडीज की महत्वपूर्ण बैठक, किया गया गहन मंथन -विषय विशेषज्ञों व सदस्यों ने समीक्षा व संशोधन कर नये सिलेबस को किया अनुमोदित आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा में डिपार्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर साइंस अंतर्गत स्ववित्त पोषित पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) और अंडर ग्रेजुएट (यूजी) के सिलेबस की समीक्षा और अनुमोदन के लिए बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक हुई। कुलपति प्रो. शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी के निर्देश पर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आलोक में आयोजित बैठक में विभिन्न जगहों से आए विद्वान, विषय विशेषज्ञों व सदस्यों ने एमसीए और बीसीए के सिलेबस पुनरीक्षण व संसोधन को लेकर गहन मंथन किया। साथ ही कई तरह के सुझाव भी दिये गये। इसके बाद सिलेबस को नया स्वरूप द...