आरा, सितम्बर 27 -- -सत्र 2025-26 में कुल 16 खेलों का होगा आयोजन आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स बोर्ड की बैठक हुई। मौके पर कुलसचिव डॉ राम कृष्ण ठाकुर, प्राचार्य डॉ आभा सिंह, विभागाध्यक्ष प्रो अनुज रजक, प्रो अवध बिहारी सिंह,स्पोर्ट्स सचिव डॉ जीतेंद्र कुमार, पीटीआई यशवंत सिंह,वित्त पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह, सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।बैठक में कॉलेजों द्वारा खेलों की मेजबानी को लेकर सौंपे गये प्रस्ताव पर चर्चा की गई। इसके बाद विभिन्न कॉलेजों को मेजबानी सौंपी गई है। हालांकि अभी खेलों के आयोजन की तिथि जारी नहीं की गई है। मालूम हो कि एआईयू (एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी) की ओर से निर्धारित अंतर विश्वविद्यालय खेल आयोजन की तिथि से मिलान कर वीर कुंवर सिं...