आरा, जून 13 -- आरा। निज प्रतिनिधि बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की ओर से चयनित अंग्रेजी विषय के अभ्यर्थियों के बीच शुक्रवार को कॉलेज का आवंटन कर दिया गया। उक्त विषय में 13 अभ्यर्थी विभिन्न कैटेगरी में वीर कुंवर सिंह विवि को मिले हैं। हालांकि 12अभ्यर्थियों ने ही कागजात सत्यापन कराया है। कागजात का सत्यापन करा चुके चयनित अभ्यर्थियों के बीच कॉलेज का आवंटन कर अधिसूचना जारी कर दी गई है। बता दें कि श्रद्धा सिंह को महाराजा कॉलेज आरा, रोहिणी झा को एचडी जैन कॉलेज आरा,प्रीति मौर्या को एमवी कॉलेज बक्सर,अभिषेक कुमार को डीके कॉलेज डुमरांव, संजीव रंजन को एसपी जैन कॉलेज सासाराम,शशि भूषण कुमार को एसबीपी कॉलेज भभुआ, महेश कुमार को श्री शंकर कॉलेज सासाराम,राजेश कुमार को श्री त्रिदंडी देव राजकीय डिग्री कॉलेज शाहपुर,सुनीता सैनी,समीरा शमीम को रोहतास महिला...