आरा, फरवरी 7 -- आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग (बीएड) में विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सत्र 2024 -26 के लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में लेखन व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग के निदेशक प्रो कृष्णकांत सिंह ने बताया कि बीएड विभाग के विद्यार्थियों ने नई शिक्षा नीति एवं उसकी चुनौतियां शीर्षक पर लेखन का कार्य किया। सभी ने अपने-अपने विचार भी दिए। साथ ही संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता में दृश्य चित्र पर अपनी प्रतिभा को उजागर किया। बताया कि सोमवार को गायन और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सभी प्रतियोगिता के समापन पर बच्चों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया जायेगा। मौके पर विभाग के शिक्षक डॉ वीरेंद्र पांडेय, सुकेश कुमार, डॉ गोव...