बिजनौर, सितम्बर 25 -- वीकेआईटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के वीर कुंवर कॉलेज ऑफ फार्मेसी में 23 सितम्बर से चल रहे फार्माकोविजिलेंस सप्ताह के अंतर्गत नि:शुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की तरफ से ग्राम मंगोलपुरा में हेल्थ कैम्प लगाया गया। हेल्थ कैम्प का शुभारंभ ग्रुप के प्रबंध निदेशक अभिषेक सिंह ने फीता काटकर किया। हेल्थ कैम्प में लगभग 92 ग्रामीणों की नि:शुल्क जांच की गई जिसमें फार्मेसी विभाग के प्रवक्ताओं नरदेव सिंह, गौरव कुमार, गाजी अब्बास, तब्बसुम आदि ने मरीजों की शुगर की जांच, रक्तचाप की जाँच, रक्त सम्मूहन, हीमोग्लोबिन चैक करने के बाद निशुल्क दवाईयां भी वितरित की। बुधवार को फार्माकोविजिलेंस सप्ताह के अंतर्गत महाविद्यालय में पावर पाईंट, पोस्टर, क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथ डॉ. जूही अग्रवाल प्रवक्ता वर्धमान...