बिजनौर, जनवरी 23 -- वीकेआईटी में आरसी विदुर कबड्डी लीग का भव्य रूप से शुभारम्भ हुआ। डीएम जसजीत कौर ने आरसी विदुर कबड्डी लीग का उद्घाटन किया। शुक्रवार को आरसी विदुर कबड्डी लीग में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित व एएसपी फिरोजाबाद अनुज चौधरी पहुंचे और टॉस उछालकर मैच शुरू कराया। इसमें आठ टीमें प्रतिभाग कर रही है। पहला मैच धामपुर टाइटंस और नूरपुर योद्धा के बीच हुआ। जिसमें धामपुर टाइटंस ने नूरपुर योद्धा को हरा दिया। जिले में आरसी विदुर कबड्डी लीग कराने की पिछले काफी दिनों से तैयारी चल रही थी। इस लीग से जिले के कबड्डी खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का मंच मिलेगा। जिले में आरसी विदुर कबड्डी लीग का भव्य शुभारम्भ हो गया है। डीएम जसजीत कौर ने गुरुवार की शाम इसका उद्घाटन किया। कबड्डी के इंटरनेशनल खिलाड़ी राहुल चौधरी, वीकेआईटी के संस्थापक अशोक कुमार सिंह, वरिष...