नई दिल्ली, जुलाई 4 -- हफ्ते भर की भागदौड़ के बाद वीकेंड में हर किसी का मन करता है कि शहर की भीड़-भाड़ और भागदौड़ से दूर कहीं पर कुछ पल सुकून के बिताए जाएं। अगर आप नोएडा में रहते हैं तो खुश हो जाइए, क्योंकि आपके पास कई ऐसी बेहतरीन डेस्टिनेशन हैं जो बहुत ज्यादा दूर भी नहीं हैं और आपके वीकेंड को यादगार बना सकती हैं। पहाड़ों की शांति हो या ऐतिहासिक धरोहरों की खूबसूरती, धार्मिक अनुभव हो या शॉपिंग का मजा, हर तरह की पसंद को ध्यान में रखते हुए ये ट्रिप प्लान किए जा सकते हैं। बस कार की एक टंकी फुल करिए और दोस्तों या फैमिली के साथ सुकून के पल बिताने, रोड ट्रिप पर निकल जाइए।ऋषिकेश में है रोमांच और अध्यात्म का संगम नोएडा से करीब 235 किलोमीटर दूर स्थित ऋषिकेश एक ऐसी जगह है जो दिल और दिमाग, दोनों को सुकून देती है। यहां तक पहुंचने में करीब 5 घंटे लगते ह...