नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- Bachelors Special Chicken Curry Recipe : त्योहारों के बाद अगर इस वीकेंड पर आपका अपने नॉनवेज लवर दोस्तों के साथ चिकन पार्टी करने का मूड है तो आप शेफ रणवीर बरार की ये ढाबा स्टाइल चिकन करी रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं। यह रेसिपी बनाने में इतनी आसान और खाने में इतनी टेस्टी है कि आप इसे बैचलर्स स्पेशल चिकन करी भी कह सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह चिकन रेसिपी बेहद कम समय में बिना किसी ज्यादा मेहनत के झटपट बनकर तैयार हो जाती है। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है ट्रेडिशनल ढ़ाबा स्टाइल पंजाबी चिकन करी रेसिपी।ढाबा स्टाइल चिकन करी बनाने के लिए सामग्रीचिकन मैरिनेशन के लिए -750 ग्राम चिकन -½ कप दही(फेंटा हुआ) -नमक स्वाद अनुसार -2-3 हरी मिर्च कटी हुई -½ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर -1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर -1 छोट...