हरिद्वार, मई 24 -- शहर में शनिवार को वीकेंड के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। इससे पूरे शहर में दिनभर जाम रहा रहा। हाईवे से लेकर शहर की मुख्य सड़कों पर वाहन रेंगकर चलते रहे। शिवमूर्ति चौक, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर अधिक जाम रहा जबकि हाईवे पर भी वाहन रेंगते नजर आए। शहर में शनिवार को स्कूलों में गर्मियों के अवकाश का असर देखने को मिला। आसपास के इलाकों के साथ ही बाहरी राज्यों से शनिवार को काफी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे। इसके चलते हाईवे और अंदरूनी सड़कों पर वाहनों का दबाव देखने को मिला। सुबह से ही वाहनों की लम्बी कतार शहर की अंदरुनी सड़कों पर लगी दिखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...