हरिद्वार, जून 1 -- वीकेंड के चलते रविवार को हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिससे पूरे शहर में दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। हाईवे से लेकर शहर के प्रमुख चौराहों तक वाहन रेंगते नजर आए और लोग गर्मी में परेशान होते दिखे। ट्रैफिक पुलिस के जवान चौक चौराहों पर जाम को खुलवाने में जुटे रहे। हाईवे के अलावा सर्विस लेन में लंबा जाम नजर आया। पार्किंग में वाहनों की भीड़ दिखाई दी। दरअसल, जून के महीने में गर्मी बढ़ते ही हरिद्वार में भीड़ का दबाव बढ़ने लगा है। पड़ोसी राज्यों दिल्ली, नोएडा, एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से श्रद्धालु बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंचने लगे हैं। रविवार को वीकेंड के चलते शहर में यात्रियों की भीड़ अपने चरम पर थी। हजारों श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी में गंगा स्नान किया और मनसा देवी, चंडी देवी तथा दक्षेश्वर म...