हरिद्वार, जून 7 -- शनिवार को वीकेंड के पहले दिन यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इससे शहर में भयंकर जाम की स्थिति बन गई। हाईवे से लेकर शहर के भीतरी हिस्सों तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। अलकनंदा तिराहे से लेकर वीआईपी घाट तक वाहनों का अत्यधिक दबाव नजर आया। महज एक किलोमीटर का सफर तय करने में लोगों को एक घंटे से ज्यादा का समय लग गया। तेज धूप में ट्रैफिक खुलवाने में जुटे पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। वाहनों से हरिद्वार की सभी पार्किंग पैक हो गई। खुद एसपी सिटी पंकज गैरोला को सड़क पर उतरकर मोर्चा संभालना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...