हल्द्वानी, मई 5 -- हल्द्वानी। पर्यटन सीजन होने के बाद भी नैनीताल में हुए हंगामे का असर रोडवेज पर भी पड़ रहा है। रविवार को बस स्टेशन पर बसें वेटिंग में खड़ी रहीं, मगर यात्रियों की संख्या बेहद कम दिखी। आलम यह रहा कि पांच बसें तो आधे पौने घंटे तक सिर्फ सवारियों का इंतजार करती रहीं, लेकिन पंद्रह सवारी भी मुश्किल से नहीं जुट पाईं। नैनीताल प्रकरण के बाद पर्यटन सीजन हल्का होते ही यात्रियों की संख्या कमी आ गई है। रविवार को जिन बसों को हर 15 मिनट पर रवाना होना चाहिए था, वे आधे घंटे खड़ी रहने के बाद भी खाली ही रहीं। मजबूरी में कुछ बसों को मात्र 15 सवारी लेकर ही रवाना करना पड़ा। चालक-परिचालकों का कहना है कि इस बार उम्मीद के मुताबिक पर्यटकों की भीड़ नहीं पहुंच रही। रोडवेज की आय पर भी इसका असर देखने को मिला है। अधिकारियों के अनुसार बीते सप्ताह वीकेंड ...