लातेहार, नवम्बर 16 -- बेतला प्रतिनिधि । नवंबर माह के तीसरे वीकेंड पर रविवार को बेतला में सैलानियों की अधिक भीड़ देखी गई। इस दिन मेदिनीनगर, गढ़वा,जपला आदि जगहों से आए विभिन्न स्कूलों-संस्थानों के बच्चों और पर्यटकों ने बेतला पार्क समेत आसपास के ऐतिहासिक पलामू किला,कमलदहझील,केचकी संगम आदि पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। वहीं स्कूली बच्चों ने बेतला के नैसर्गिक सौंदर्य का भरपूर आनंद लिया। इसबारे में पर्यटन अधिकारी विवेक तिवारी ने नवंबर माह पर्यटन सीजन और रविवार को अवकाश होने की वजह से बेतला में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...